Ticker

6/recent/ticker-posts

आभार - शिवमंगल सिंह "सुमन" - Aabhar Kavita Shivmangal Singh Suman

आभार - शिवमंगल सिंह "सुमन" - 
Aabhar Kavita Shivmangal Singh Suman

आभार - शिवमंगल सिंह "सुमन" - Aabhar Kavita Shivmangal Singh Sumanaabhar kavita shivmangal singh suman, जिस जिससे पथ पर स्नेह मिला उस उस राही को धन्यवाद।, shivmangal singh poem in hindi, aabhar kavita ki vyakhyahindi
Aabhar kavita by Shivmangal Singh Suman

जिस जिससे पथ पर स्नेह मिला
उस उस राही को धन्यवाद।

जीवन अस्थिर अनजाने ही
हो जाता पथ पर मेल कहीं
सीमित पग-डग, लम्बी मंज़िल
तय कर लेना कुछ खेल नहीं

दाएँ-बाएँ सुख-दुख चलते
सम्मुख चलता पथ का प्रमाद
जिस जिससे पथ पर स्नेह मिला
उस उस राही को धन्यवाद।

साँसों पर अवलम्बित काया
जब चलते-चलते चूर हुई
दो स्नेह-शब्द मिल गए, मिली
नव स्फूर्ति थकावट दूर हुई

पथ के पहचाने छूट गए
पर साथ-साथ चल रही याद
जिस जिससे पथ पर स्नेह मिला
उस उस राही को धन्यवाद।

जो साथ न मेरा दे पाए
उनसे कब सूनी हुई डगर
मैं भी न चलूँ यदि तो भी क्या
राही मर लेकिन राह अमर

इस पथ पर वे ही चलते हैं
जो चलने का पा गए स्वाद
जिस जिससे पथ पर स्नेह मिला
उस उस राही को धन्यवाद।

कैसे चल पाता यदि न मिला
होता मुझको आकुल-अन्तर
कैसे चल पाता यदि मिलते
चिर-तृप्ति अमरता-पूर्ण प्रहर

आभारी हूँ मैं उन सबका
दे गए व्यथा का जो प्रसाद
जिस जिससे पथ पर स्नेह मिला
उस उस राही को धन्यवाद।

शिवमंगल सिंह "सुमन"
Reactions

Post a Comment

0 Comments