Ticker

6/recent/ticker-posts

अमन्त्रमक्षरं नास्ति, नास्ति मूलमनौषधम् (Amantaraksharam nasti muloshadham)

अमन्त्रमक्षरं नास्ति, नास्ति मूलमनौषधम्  
(Amantaraksharam nasti muloshadham)

amantaraksharam nasti muloshadham, अमन्त्रमक्षरं नास्ति, नास्ति मूलमनौषधम् । अयोग्यः पुरुषः नास्ति योजकस्तत्र दुर्लभः ।। sanskrit shlok with hindi
Amantaraksharam nasti muloshadham

About
इस श्लोक के माध्यम से इस बात की ओर संकेत किया गया है, कि हर व्यक्ति में कुछ न कुछ गुण जरूर होता है, इसलिए हमें सबका सम्मान करना चाहिए |

अमन्त्रमक्षरं नास्ति, नास्ति मूलमनौषधम् ।
अयोग्यः पुरुषः नास्ति योजकस्तत्र दुर्लभः ।।

अर्थ 
संपूर्ण संसार में ऐसा कोई अक्षर नहीं है, जो मन्त्र न बन सके | ऐसी कोई जड़ी-बूटी नहीं है, जिसमें औषधि बनने का गुण न हो; और ऐसा कोई मनुष्य नहीं है, जिसमें कुछ करने को योग्यता न हो परन्तु इसका समुचित रूप से संयोजक दुर्लभ है | 

साधारण शब्दों में - 
प्रकृति में व्याप्त हर एक कण कण में अपनी योग्यता है | यदि किसी भी पदार्थ को टटोला जाए तो उसमें हमें अवश्य ही गुण मिलेगा |

संदेश -
हर एक तत्व की अपनी महत्ता है, इसलिए हमें सबका सम्मान करना चाहिए |

© कवि आशीष उपाध्याय "एकाकी"
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश 
Reactions

Post a Comment

0 Comments