भगवदगीता अध्याय 2, श्लोक 58 - (यदा संहरते चायं कूर्मोऽङ्गनीव सर्वशः)
Bhagwadgeeta Adhyay 2, Shlok 58 in Hindi
Bhagwadgeeta Adhyay 2, Shlok 58 in Hindi |
यदा संहरते चायं कूर्मोऽङ्गनीव सर्वशः ।
इन्द्रियाणीन्द्रियार्थेभ्यस्तस्य प्रज्ञा प्रतिष्ठिता ॥
श्री भगवान् ने कहा -
जिस प्रकार कछुवा सब ओर से अपने अंगों को समेट लेता है, उसी प्रकार जब मनुष्य इन्द्रियों को इन्द्रिय-विषयों से सब प्रकार से खींच लेता है, तब वह पूर्ण चेतना में स्थिर होता है |
- भगवतगीता
- अध्याय 2, श्लोक 58
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Emoji