Ticker

6/recent/ticker-posts

बसंत पंचमी (सरस्वती पूजा) पर कविता हिन्दी में

बसंत पंचमी (सरस्वती पूजा) पर कविता हिन्दी में 
Best Poem on Basant Panchami in Hindi

Basant-Panchami-saraswati-pooja-par-kavita-hindi-me-poem-on-basant-panchami-in-hindi, बसंत पंचमी (सरस्वती पूजा) पर कविता , basant panchami kavitahindi`
Best Poem on Basant Panchami in Hindi

दोहा
(बसंत पंचमी पर दोहा छन्द)

ज्ञान दान देती रहो, हरदम मैया आप ।
कृपा करो हे शारदे, मिट जाएं संताप ।।

संग्रह करना ज्ञान का, सिखलाओ माँ आप ।
चिंता सारी दूर हो, और हरो संताप ।।

चौपाई
(बसंत पंचमी पर चौपाई छन्द)

जयतु शारदे हे जग जननी ।
काम क्रोध की तुम हो हननी ।।
प्रेम सहित मैं शीश नवाता ।
हर पल तेरा ही गुण गाता ।।

एक आसरा तुमसे मैया ।
पार लगाओ भव से नैया ।।
विद्या का वरदान हमें दो ।
सही गलत का ज्ञान हमें दो ।।

✍️आशीष उपाध्याय
गोरखपुर, उत्तर - प्रदेश

Reactions

Post a Comment

0 Comments