Ticker

6/recent/ticker-posts

धीरे -धीरे, धीरे-धीरे (सामाजिक कविता) Social Poetry in Hindi on Life

धीरे -धीरे, धीरे-धीरे (सामाजिक कविता)

Social Poetry in Hindi on Life

True of every life- dheere dheere
Motivational Poem in Hindi

ढल रही है, हर जीवन की शाम ,
जीवन से मृत्यु को,
धीरे- धीरे , धीरे - धीरे ||

नादाँ या भयभीत है जग ,
जो कर रहा है, नादानियाँ ,
एवं समा रहा है , काल में,
धीरे- धीरे , धीरे - धीरे ||

हर इंसान ,
भूखा है, धन का ,
पी रहा है शोणित , एक - दूजे का,
फँस रहा है, अपनें ही जाल में ,
धीरे - धीरे , धीरे - धीरे ||

प्रति-पल , प्रति-क्षण, इसे चाहिए अभिप्रेरणा,
अंदर से हो रहा है , खोखला |
स्वयं को समझ नहीं पा रहा है, मूरख!
जो खुद के लिए , कफ़न बुन रहा है ,
धीरे- धीरे , धीरे - धीरे ||

जंगल काटे, मैली की, नदियाँ,
प्रकृति का बहुत नुकसान किया |
फूलों से भरे घर को अपने ,
बगिया से कब्रिस्तान किया|
मर रहा है, हर दिन और रात,अपने आप ||
धीरे- धीरे , धीरे - धीरे ||

सत्कर्म और मधुर वाणी,
इसका तनिक भी ज्ञान नहीं |
परपीड़ा क्या समझे , अँधा- व्यभिचारी ,
जिसका कोई सम्मान नहीं|

कुछ इस तरह से हर मानव की,
काली -अंधियारी आ रही है रात ,
बागान से श्मशान की तरफ अग्रसर है सब ,
धीरे- धीरे , धीरे - धीरे ||

© कवि आशीष उपाध्याय "एकाकी"
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश 
    
Reactions

Post a Comment

0 Comments