Ticker

6/recent/ticker-posts

जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी (Jayanti Mangala Kaali in Hindi)

 जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी 
Jayanti Mangala Kaali in Hindi

Jayanti-Mangalakaali-bhadrakaali-kapalini-shlok-in-hindi, जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी, jayanti mangala kaali shlok hindi me, durga saptshatihind
Jayanti mangala kaali mantra meaning in hindi

About this shlok
इस मंत्र में माँ भगवती के विभिन्न रूपों तथा नामों का गुणगान करते हुए उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमस्कार किया 
गया है ।

मन्त्र 
जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी ।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु‍ते ।।


अर्थ 
जिस जगदंबिका का नाम जयंती, मंगला, काली, भद्रकाली, कपालिनी, दुर्गा, क्षमा, शिवा, धात्री, स्वाहा तथा स्वधा है ।
उस भगवती को हम सब नमस्कार करते हैं ।

संदेश :- 
हमें माँ भगवती के इन पावन नामों का ध्यान करना चाहिए । ऐसा करने से हमारी आंतरिक चेतना जागृत होगी और माता की असीम कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहेगी ।

- दुर्गा सप्तशती 
Reactions

Post a Comment

0 Comments