भगवदगीता - अध्याय 4, श्लोक 23
Bhagwadgeeta Adhyay 4, Shlok 23 in Hindi
गतसङ्गस्य मुक्तस्य ज्ञानावस्थितचेतसः ।
यज्ञायाचरतः कर्म समग्रं प्रविलीयते ॥
जिसकी आसक्ति सर्वथा नष्ट हो गई है, जो देहाभिमान और ममता से रहित हो गया है, जिसका चित्त निरन्तर परमात्मा के ज्ञान में स्थित रहता है- ऐसा केवल यज्ञसम्पादन के लिए कर्म करने वाले मनुष्य के सम्पूर्ण कर्म भलीभाँति विलीन हो जाते हैं ।
- भगवदगीता
- अध्याय 4, श्लोक 23
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Emoji