Ticker

6/recent/ticker-posts

गुणी गुणं वेत्ति न वेत्ति निर्गुणो, बली बलं वेत्ति न वेत्ति निर्बल: (guni gunam n veti nirguno mean in hindi)

गुणी गुणं वेत्ति न वेत्ति निर्गुणो, बली बलं वेत्ति न वेत्ति निर्बल:  
(Guni gunam n veti nirguno mean in hindi)

guni gunam n veti nirguno in hindi, गुणी गुणं वेत्ति न वेत्ति निर्गुणो, बली बलं वेत्ति न वेत्ति निर्बल: ।   पिको वसन्तस्य गुणं न वायस: करी च सिंहस्य ब
Guni gunam n veti nirguno mean in Hindi

About
इस श्लोक में गुणों की व्याख्या की गई है | 

गुणी गुणं वेत्ति न वेत्ति निर्गुणो, बली बलं वेत्ति न वेत्ति निर्बल: ।  
पिको वसन्तस्य गुणं न वायस: करी च सिंहस्य बलं न मूषक: ॥

अर्थात्
जिस प्रकार गुणी व्यक्ति है वही दूसरे के गुण और अवगुण में भेद कर सकता है, अर्थात् वही दूसरे के गुण को पहचानता है, गुणहीन पुरुष नहीं ।
जो व्यक्ति बलवान है वही दूसरे के बल को जान सकता है, न कि कोई दुर्बल व्यक्ति |
ठीक उसी प्रकार, कोयल ही वसंत ऋतु को केवल कोयल ही पहचानती है, न कि कोई कौआ | क्योंकि वसंत ऋतु आने पर कोयल मधुर गान करने लगती है और कौआ तो हमेशा कांव कांव करता रहता है |
और शेर के बल को केवल हाथी ही जान पाता है, न कि कोई चूहा |

संदेश
हमें ऐसे लोगों की संगति में रहना चाहिए, जो ज्ञानवान हों और जिन्हें गुण और अवगुण का समुचित ज्ञान हो | क्योंकि वे हमारे दुर्गुणों को दूर करने में हमारी मदद करेंगे और हमें सदाचार के मार्ग पर चलने में मदद करेंगे |

© कवि आशीष उपाध्याय "एकाकी"
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश 
Reactions

Post a Comment

0 Comments