Ticker

6/recent/ticker-posts

भगवदगीता अध्याय 1, श्लोक 9, (अन्ये च बहवः शूरा मदर्थे त्यक्तजीविताः)

भगवदगीता अध्याय 1, श्लोक 9, (अन्ये च बहवः शूरा मदर्थे त्यक्तजीविताः)
Bhagwadgeeta Adhyay 1, Shlok 9


Bhagwageeta Adhyay 1, Shlok 9


अन्ये च बहवः शूरा मदर्थे त्यक्तजीविताः ।
नानाशस्त्रप्रहरणाः सर्वे युद्धविशारदाः ॥

दुर्योधन ने गुरु द्रोणाचार्य से कहा :-

ऎसे अन्य बहुत सारे शूरवीर भी हैं, जो मेरे लिये अपने जीवन का बलिदान देनें के लिए अनेक प्रकार के अस्त्र-शस्त्रों से सुसज्जित हैं और ये सभी युद्ध-कला में निपुण है ।

भगवदगीता 
अध्याय 1, श्लोक 9  

Reactions

Post a Comment

0 Comments