Ticker

6/recent/ticker-posts

बहन हमारी है (बहन पर कविता हिन्दी में) Poem on sister in hindi

 बहन हमारी है (बहन पर कविता हिन्दी में)
Poem on sister in hindi

Poem on sister in hindi


जो हँसे, गुनगुनाए , खिलखिलाए  आँगन में मेरे ,
जो कहे सदा तुम्हारे साथ ही रहना है | 
निश्छल प्रेम छलकाते हैं, जिसके नैना,
वो सबसे प्यारी, बहन हमारी है | | 

सहस्त्र बरस मेरे जीवन की करती है दुआएँ,
सावन की पूनम को, जो कलाई सजाती है | 
पतली सी डोर-से कर लेती है,  जो वशीभूत मुझे,
वो वंदनीय, बहन हमारी है | | 

जिसमे, कभी पिता का स्नेह, तो कभी, माँ की ममता नज़र आती है,
बिना कहे, जो सबकुछ समझ जाती है | 
कोयल सी बोली में जो, "भैया" कहकर बुलाती है,
वो "कोकिला" बहन हमारी है | | 

अपनी सुविधाओं में कटौती कर,
आठों प्रहर जो, मेरा ख्याल रखती है | 
श्रीकृष्ण भगिनी, सुभद्रा सदृश, पूजनीय है जो,
वो "देवी" बहन हमारी है | |  

   © कवि आशीष उपाध्याय " एकाकी "
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश 

Reactions

Post a Comment

0 Comments