Ticker

6/recent/ticker-posts

भगवदगीता अध्याय 1, श्लोक 23 - (योत्स्यमानानवेक्षेऽहं य एतेऽत्र समागताः)

भगवदगीता अध्याय 1, श्लोक 23 - (योत्स्यमानानवेक्षेऽहं य एतेऽत्र समागताः)
Bhagwadgeeta Adhyay 1, Shlok 22

भगवदगीता अध्याय 1, श्लोक 23 - (योत्स्यमानानवेक्षेऽहं य एतेऽत्र समागताः) Bhagwadgeeta Adhyay 1, Shlok 22, geeta shlok in hindi, geeta gyan, geeta hindi
Bhagwadgeeta Adhyay 1, Shlok 23 Hindi


योत्स्यमानानवेक्षेऽहं य एतेऽत्र समागताः ।
धार्तराष्ट्रस्य दुर्बुद्धेर्युद्धे प्रियचिकीर्षवः ॥ 

अर्जुन श्रीकृण से कहते हैं कि....

जब तक कि मैं युद्ध क्षेत्र में डटे हुए युद्ध के अभिलाषी इन विपक्षी योद्धाओं को भली प्रकार से देख न लूँ, कि इस युद्ध रूप व्यापार में मुझे किन-किन के साथ युद्ध करना योग्य है, तब तक उसे खड़ा रखिए | 22वें श्लोक से
.......................................................

मैं उनको भी देख सकूँ, जो ये राजा लोग यहाँ पर धृतराष्ट् के दुर्बुद्धि पुत्र दुर्योधन के हित की इच्छा से युद्ध करने के लिये एकत्रित हुए हैं।

- भगवतगीता
- अध्याय 1, श्लोक 23

Reactions

Post a Comment

0 Comments