भारत के वीरों को प्रणाम है
Bharat Ke Veero Par Kavita - Pranam hai
देश के कण - कण में बसे त्याग, बलिदान को प्रणाम है |
हमारे पूर्वज और पितामह कृष्ण, बलराम को प्रणाम है ||
मुगलों की औकात दिखाने वाले वीर शिवाजी को प्रणाम है |
मां झांसी की देवी उस रण चंडी को प्रणाम है ||
चहुं ओर ज्योत जगाने वाले मंगल पांडे को प्रणाम है |
श्री भगत, गुरु, सुखदेव और आजाद को प्रणाम है ||
हर भारतीय के मुख जो निकले उस जयकारे को प्रणाम है |
कारगिल विजय के साक्षी बने वीर मनोज पांडेय को प्रणाम है ||
हृदय तल से सभी सतियों अरू मां, बहनों को प्रणाम है |
चूड़ी, चंदन, राखी, दीप, सिंदूर और आशीष को प्रणाम है ||
© कवि आशीष उपाध्याय "एकाकी"
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
Image Credit :- YouQuote
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Emoji