Ticker

6/recent/ticker-posts

nainam chindanti shastrani shloka in hindi

नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि, अध्याय 2(23)


Bhagwatgeeta verse 23 of chap 2 in Hindi - Meaning of verse 23 of chapter 2 of srimadbhagwadgita in Hindi - भगवतगीता श्लोक 23, अध्याय 2
nainam chindanti shastrani shloka in hindi

About
भगवद्गीता का अध्याय 2 सांख्य योग के नाम से जाना जाता है | यह श्लोक भगवद्गीता के दूसरे अध्याय का 23 वां श्लोक है, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन के माध्यम से सकल संसार को आत्मा के महत्ता के बारे में बताया है |

नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावकः।
न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुतः ||२.२३||

श्रीकृष्ण अर्जुन से कहते हैं, कि हे अर्जुन ! आपके शरीर में व्याप्त इस आत्मा को न तो किसी शस्त्र (हथियार) से काटा जा सकता है, और न ही अग्नि इसे जला सकती है | न तो जल इसे गीला कर सकता है और न ही वायु इसे सूखा सकती है |

अर्थ ये निकलता है, कि आत्मा बहुत ही शक्तिशाली है | इसको नष्ट करने के प्रयास इसके समक्ष विफल हो जाते हैं | इसके विलय का एकमात्र उपाय परमात्मा में इसका विलय है |

निवेदन : - सम्पूर्ण भगवतगीता हमारी हिंदी भाषा में  इसी ब्लॉग वेबसाइट के साथ - साथ हमारे यूट्यूब चैनल  पर आपको मिलेगी | आप हमारे द्वारा प्रकशित इस अनुपम उपहार के बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें | 

© कवि आशीष उपाध्याय "एकाकी"
Reactions

Post a Comment

0 Comments