मोनू का तांडव (हास्य लघु कथा)
Best Funny Story in Hindi - Monu ka Tandav
Best Funny Story in hindi - Monu ka Tandav |
दाँत से जीभ कटना ही था, कि मोनू एक छोटे से मेमने की तरह चिल्लाने लगा | माँ को लगा, कि सोनू ने ही मारा होगा तभी ऐसे चिल्ला रहा है |
मोनू घर में सबसे छोटा और सबका लाडला भी था, तभी तो पिछली बार उसने अपनी जिद से एक बड़ा सा जहाज दशहरे के मेले में अपने पिता से खरीदवाया था | बेचारा सोनू हमेशा की तरह गुब्बारे और मूंगफली लेकर घर लौटा | उस दिन सोनू अंदर ही अंदर प्यारी प्यारी ईर्ष्या भावना से जल रहा था और मोनू का जहाज गायब करने के लिए तरह तरह के उपाय भी सोच रहा था |
अक्सर उत्तर भारत में दशहरे से ही थोड़ी थोड़ी ठंडी हवाएं चलने लगती हैं और शरद ऋतु धीरे धीरे अपनी बाहें पसारे सबको अपनी कोमल बाहों में इस तरह सुलाती है, कि सोने के बाद सोने वाले को ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ भी हो जाए अब सुबह नहीं होनी चाहिए | कुछ इसी तरह की ही स्थिति को भाँपते हुए रात में सबके सो जाने पर सोनू, मोनू का जहाज लेकर गौसाले में उड़ चला | जिस गौशाले में गायों के लात मारने के डर से सोनू दिन में भी कभी नहीं आता था, आज वहां वह चुपके से आधी रात पहुंचा था और इस कृत्य का रहस्य उसके मन में उत्पन्न ईर्ष्या थी | जल्दी जल्दी में उसने पास के एक बड़े से नाद (गायों के खाने बर्तन) में उस जहाज को चारा डालकर छिपा दिया | उसके बाद सोनू बिस्तर पर इस तरह जाकर मच्छरदानी में जाकर घुसा जैसे खून चुसवा पहुना लोग ( मच्छर ) घुस जाया करते हैं | आखिरकार बड़ी मसक्कतों के बाद उस रात का चांद तालाब में डूब गया और सूरज खेलते बालक की तरह सबको हर्षित करने लगा |
सुबह उठते ही मोनू ने सोनू के दाहिने हाथ को अपने मनबढ़ दांतों से ऐसा काटा कि सोनू की चिल्लाहट से पूरा गांव गरगरा के उसके घर पहुंच गया | पिता जी ने मोनू को कनपट पर दो तमाचा लगाकर सोनू का हाथ छुड़ाया |
" हाय राम ! बहुत कटहा लइका है इनका तो !
देखो बड़े भाई को कैसे काटा है ? थोड़ा सा इधर उधर भया होता तो आज खून ही खून हो जाता |
निरहू बहू दाँतो से आंचल का कोना चबाती हुईं बोलीं |
"भक्क ! तूं त सही में झगड़ा लगवा दोगी | नहीं बेटा ऐसा कुछ नही है | अभी एक दू घंटा में अपने आप ठीक हो जाएगा |"
फलाने की मेहरारू ने निरहु बहू की बात को अपनी आँखों से कुचलते हुए कहा |
लेकिन बात तो ये थी, कि मोनू ने सोनू को आखिर काटा क्यों ? उधर मोनू अपनी जहाज खोज रहा था, जहाज न मिलने पर उसने भी आंसुओं से फायरिंग करना शुरू कर दिया और चिल्लाकर चिल्लाकर कहने लगा, मेरी जहाज सोनुआ ने चुरा के कहीं रख दिया है | सोनू ने हकलाते हुए कहा - मैं क्या जानूं इसकी जहाज ? इसी ने कहीं रखा होगा |
सोनू के मुख से निकले शब्दों के दबाव को भाँपते हुए माँ ने जब पास ही में पड़े गन्ने को उठाया तो सोनू उस प्रेत की तरह सब बकने लगा, जैसे गावों में सोखा ( झाड़ फूंक करने वाले ) लोगों के सामने सभी प्रेत अपने अस्तित्व को भूलकर सब चिल्ला चिल्लाकर बताने लगते हैं |
सोनू के कहे मुताबिक जब मास्टर काका गौशाले में पहुंचे तो गाय के बछड़ों को जहाज पर बैठा देख चौकन्ने रह गए और उल्टे पांव जाकर बोले छोटका बछिउवा लोग जहाजवा में बैठ के मजा मार रहे हैं | हम क्या करें ?
पिताजी जी बच्चे को चुप कराने के लिए गौशाले से बछड़ों के बीच से जहाज के अवशेषों को गमछा में लपेटकर हिंच लाए |
जहाज के छतिग्रस्त होने पर सोनू की जमकर कुटाई भी हुई और तो और १०० बार मुर्गा बन के उठा बैठक कर्म करने का परम दंड भी मिला | इतना कुछ हो जाने के बाद सोनू अब इस तरह के हरकत तो नहीं करता लेकिन छोटी छोटी बदमाशियों से बाज भी नही आता |
उस दिन रात को मोनू के चिल्लाने पर बगल के कमरे में टीवी देख रहा सोनू हक्का बक्का हो गया और पसीने से भीग गया | माँ जब मोनू के कमरे में पहुंची तो देखा, मोनू दोनों हाथों से अपने मुंह को पकड़े हुए है | नजदीक जाकर देखा तो उसके दातों के नीचे जीभ के दब जाने से जीभ थोड़ा सा घायल हो चुका था और लार के साथ हल्का हल्का खून भी बह रहा था | माँ अपने आंचल से मोनू का मुंह पोछते हुए बोली |
"निरहुआ बहू ने गरियाया है मेरे लाल को, एहिलए जीभ कटा है हमरे करेजा का |"
🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️
©® आशीष उपाध्याय ' एकाकी '
गोरखपुर, उत्तर - प्रदेश
9 Comments
मज़ा आ गया भइया 😂😂😂
ReplyDeleteसबसे शानदार लगा खुन चुसवा पहुना 🤣🤣🤣
Wah mjja aa gya nice
ReplyDeleteआआआह बहुत ही बढ़िया मजेदार
ReplyDeleteबहुत badhiya maja aagya
ReplyDeleteमजा आ गया पढ़ कर.... 😂😂😂😂 बहुते शानदार है
ReplyDeleteकमाल ही है भाई , मजा आ गया 😅❤️❤️❤️👏👏👏
ReplyDeleteबढियाँ है। सोनू मोनू
ReplyDeleteऐसा ही बचपना में झांकिए,और हमहूँ लोगों से कहिए पर्दा हटा के,बाबू हउ देख बचपना,लइकई,😁😁😁
ReplyDeleteसहिए है निहरू बहू ने ही गरियाया है मेरे लाल को, एहिलए जीभ कटा है हमरे करेजा का😅😅 बहुते निक लगा
ReplyDeletePlease do not enter any spam link in the comment box.
Emoji