नमो देव्यै महादेव्यै शिवायै सततं नमः
Namo devai maha devai - Durga Saptshati
Namo devai maha devai |
About this Shlok
"नमो देव्यै महादेव्यै"
प्रस्तुत श्लोक दुर्गा सप्तशती से लिया गया है | इस श्लोक में मां जगदम्बा को वितनी पूर्वक प्रणाम किया गया है और उनसे सबके कल्याण के लिए प्रार्थना की गई है |
.........................................................................
मन्त्र
नमो देव्यै महादेव्यै शिवायै सततं नमः।
नमः प्रकृत्यै भद्रायै नियताः प्रणता स्मताम्॥
अर्थ
देवि ! आपको नमस्कार है।
महादेवी शिवा को मेरा सदैव नमस्कार है।
प्रकृति एवं भद्रा को प्रणाम है।
नियम - पूर्वक जगदम्बा को हम लोग प्रणाम करते हैं।
संदेश
हमें सदैव में मां जगदम्बा के पावन चरणों में ध्यान लगाए रखना चाहिए।
जिससे हमारा कल्याण होगा और हम जीवन में सर्वोच्च शिखर तक पहुंच सकते हैं।
- दुर्गा सप्तशती
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Emoji