Ticker

6/recent/ticker-posts

आसान है क्या ? (सामाजिक समस्या पर आधारित कविता) - Best social poems in hindi

आसान है क्या ? (सामाजिक समस्या पर आधारित कविता) - 
Best social poems in Hindi

आसान है क्या ? (सामाजिक समस्या पर आधारित कविता) - Best social poems in hindibest social poems in hindi, आसान है क्या ?, samajik kavita in hindi, samajik samasya par kavita in hindi, सामाजिक कविता हिंदी, सामाजिक समस्या पर kavit
सामाजिक समस्या पर आधारित कविता

मखमली सोफे पे बैठ,
कलम चलाना आसान है क्या ?
चिलचिलाती धूप में, चंद रुपयों की खातिर,
जनता लुभाना आसान है क्या ?

कान खुजाके, पैर पकड़ के,
नोट- वोट खेलना आसान है क्या ?
मुर्दे को जिंदा, जिंदे को मुर्दा बताके,
बातों में सबको उलझाना आसान है क्या ?

यदि आसान सब होता, तो,
मशीन से आलू के बदले सोना निकलता,
ट्रैक्टर दिल्ली नहीं, खेतों में होते,
किसान सिक्के नहीं नोट गिनता ||

यदि सबकुछ बहुत ही आसान होता,तो,
भारतीय युवा बेरोजगार न होता,
निठल्लों के पास रोजगार न होता,
और मैं "एकाकी" न होता ||

© कवि आशीष उपाध्याय "एकाकी"
गोरखपुर, उत्तर - प्रदेश 
Reactions

Post a Comment

0 Comments