भगवदगीता अध्याय 2, श्लोक 45 - (त्रैगुण्यविषया वेदा निस्त्रैगुण्यो भवार्जुन)
Bhagwadgeeta Adhyay 2, Shlok 45 in Hindi
त्रैगुण्यविषया वेदा निस्त्रैगुण्यो भवार्जुन ।
निर्द्वन्द्वो नित्यसत्वस्थो निर्योगक्षेम आत्मवान् ॥
श्री भगवान ने अर्जुन से कहा, कि......
हे अर्जुन ! वेदों में मुख्य रुप से प्रकृति के तीनों गुणों का वर्णन हुआ है इसलिए तू इन तीनों गुणों से ऊपर उठ, हर्ष-शोक आदि द्वंद्वों से रहित तथा सुरक्षा की सारी चिन्ताओं से मुक्त आत्म-परायण बन |
- भगवतगीता
- अध्याय 2, श्लोक 45
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Emoji